अयोध्या : राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमा को स्थापित करने का मुहूर्त तय कर लिया गया है. मई के अंतिम सप्ताह में जयपुर से मूर्तियों को अयोध्या लाया जाएगा. इसके बाद जून में प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
प्रथम तल पर लगेंगे 14 दरवाजे
वहीं प्रथम तल पर स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम शुरू हो गया है. प्रथम तल पर कुल 14 दरवाजे लगाए जाएंगे. जिसमें 6 दरवाजों को स्वर्ण जड़ित किया गया है. इसमें लगभग 18 किलो सोने का प्रयोग किया गया है. हर दरवाजों में 3 किलो सोना लग रहा है.
इस दरवाजे पर पहले तामपत्र लगाया गया है, उसके बाद सोने का लेप चढ़ाया गया है. यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. तीन मंजिल के राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे. इनमें से 42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी.
दरवाजों की आयु 1000 साल
महाराष्ट्र से आई सागवान की लकड़ी से बने दरवाजों की आयु 1000 साल बताई जा रही है. इस दरवाजे को स्वरूप देने के लिए हैदराबाद के कारीगरों को अयोध्या लगाया गया है.
राम मंदिर में प्रथम तल पर दरवाजा लगने के बाद, यहां राम दरबार की स्थापना की जाएगी. जून के महीने से राम भक्त रामलला के दर्शन के साथ-साथ राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर को नगर शैली पर बनाया गया है. मंदिर के सभी स्तंभ और दीवारों पर देवी देवताओं की प्रतिमा को उकेरा गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक, जैसे-जैसे मंदिर में फिनिशिंग होती जा रही है, वैसे-वैसे दरवाजों की फिटिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.
You may also like
अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप! मेल में ISI का नाम, दोपहर 2 बजे विस्फोट की चेतावनी
KKR के लिए बुरी खबर, ये स्टार ऑलराउंडर IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
Celebrity Endorsement : श्रद्धा कपूर बनीं यूरेका फोर्ब्स की नई ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने जताया भरोसा
SM Trends: 14 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Recipe- घर पर नाश्ते में बनाएं एग अप्पम, स्वाद सबको आएगा पसंद