पौड़ी गढ़वाल । निदेशक अर्थ एवं संख्या सुशील कुमार ने विकास खण्ड पाबौ की ग्राम पंचायतों छानी, कोटली तथा भटिगांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायज़ा लेते हुए ग्राम कोटली के बीआरसी मीटिंग हॉल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी व समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
निदेशक ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन और मत्स्य विभागों की योजनाओं को अपनाते हुए अपनी आर्थिकी स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी कहा कि वे अपने खेतों को बंजर न छोड़ें और विभागीय सहयोग से खेतीबाड़ी व उद्यान कार्यों को अपनाकर अपनी आजीविका सुदृढ़ करें। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट के समाधान हेतु पेयजल टैंक निर्माण और सौर ऊर्जा लाइट्स की मांग रखी। निदेशक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पौड़ी व एबीडीओ पाबौ द्वारा विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।
वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, पेयजल, सड़क, बिजली, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण तथा ग्राम्य विकास विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। निदेशक ने ग्रामीणों द्वारा दिये गये सुझावों को आगामी योजनाओं में सम्मिलित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या टीएस अन्ना, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या गढ़वाल मंडल चित्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत रावत, अरविंद मिश्रा, अरविंद सैनी आदि मौजूद रहे।
You may also like
RBI Loan EMI New Rules : बुरा हालत है और लोन की EMI नहीं भरपा रहे हैं तो RBI ने दिया बड़ा राहत, बैंकों को दिए गए निर्देश ⤙
LIC की इस स्कीम में हर रोज करें 100 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपये、 ⤙
सिर्फ 5 रुपये का नोट घर बैठे बना देगा 15 लाख का मालिक, फिर गरीबी हो जाएगी दूर, जानिए बेचने का तरीका ⤙
बीबी के साथ लड़ाई में खुली किस्मत! पल भर में मिली करोड़ों की जायजाद, बेहोश हुई पत्नी、 ⤙
पैसे छापने की मशीन है ये फल की खेती, एकबार करें पौधों की रोपाई कई सालों तक होगी लाखों में कमाई मार्केट में खूब मांग, जाने नाम、 ⤙