जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर 17 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते-ही-देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और काले धुएं के विशाल गुबार आसमान में छा गए। लोगों की सूचना पर तीन फायर स्टेशनों से पांच दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट-सर्किट या केमिकल से लगना आ रहा है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सहायक अग्निशमन अधिकारी भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर 17 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक गोदाम में आग लगने की सूचना पर विश्वकर्मा फायर स्टेशन से दो, झोटवाड़ा से एक तथा बनीपार्क फायर स्टेशन से दो दमकल रवाना की गईं। जहां पांच दमकलों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाड़ा ने बताया कि प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों को लगातार धुएं का सामना करना पड़ा। क्योंकि गोदाम में बड़ी मात्रा में रबर,प्लास्टिक, केमिकल कलर एवं थिनर जैसी ज्वलनशील सामग्री भरी हुई थी। इन पदार्थों की वजह से आग तेजी से भड़की और तापमान अत्यधिक बढ़ गया। जिससे आसपास खड़े ट्रकों और गैस सिलेंडरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया।
भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि फायर कर्मचारियों ने प्राथमिकता के आधार पर पहले सिलेंडरों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और फिर फोम तथा पानी की संयुक्त धारा से लपटों को दबाया। ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र में यातायात रोककर सुरक्षा घेरा बनाया गया ताकि दमकलों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। पड़ोसी इकाइयों के मालिकों को भी समय रहते आगाह कर दिया गया, जिससे वे अपनी फैक्ट्रियों की बिजली मुख्य स्विच से काटकर संभावित शॉर्ट-सर्किट का जोखिम घटा सकें।बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के मुख्य कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अनुमान जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या केमिकल के कारण आग लगी है।
You may also like
पहले अमेरिकी पोप लियो चौदहवें ने संभाली कमान, दिया एकता का संदेश
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी कपूर का डेब्यू
Ata Thambaycha Naay!: एक प्रेरणादायक फिल्म जो मुंबई के श्रमिकों की कहानी बयां करती है
महाकुंभ के दौरान ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल
सड़क हादसे में युवक की जान बचाने वाली सर्जरी: डॉक्टरों ने किया चमत्कार