भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये एनसीटीई पाठयक्रम संचालित करने वाले शासकीय व अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण की समय सारणी जारी की है।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने मंगलवार को बताया कि जारी समय सारणी के अनुसार, एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 27 से 29 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 27 से 30 अगस्त तक होगा। प्रवेश के लिये मेरिट सूची का प्रकाशन 1 सितंबर को होगा। विद्यार्थियों के लिए 2 सितंबर को सीट आवंटन जारी किया जाएगा। आवंटित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेजों (टीसी, माइग्रेशन) के साथ भौतिक सत्यापन के लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होकर 2 से 4 सितंबर तक लिंक इनिशिएट कराना होगा। विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 2 से 6 सितंबर तक करना होगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर है। प्रवेश शुल्क का भुगतान कर चुके आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा। विद्यार्थियों का प्रवेश के लिए यह अन्तिम चरण होगा।
You may also like
Ganeshashtakam Path Vidhi: जानें कौन-सी गलतियां कर देती हैं पाठ को निष्फल और कौन-सी सावधानियां दिलाती हैं शुभ फल
रोज़ाना इस पानी को पीने से शरीर 7 दिनों में हो जायेगा ताकतवर
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन! अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल- जानें रात भर क्या हुआ
गूगल मैप पर रास्ता देखना पड़ा भारी, बंद पुलिया पर वैन बह गई: चित्तौड़गढ़ में बड़ा हादसा, पांच लोग बचाए गए, चार लापता
एक टूथब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय