जबलपुर। मप्र के खंडवा जिला न्यायालय में पदस्थ एक महिला मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता करने वाले एडवोकेट को हाईकोर्ट ने दोबारा नोटिस जारी किया है। उन्हें हाईकोर्ट ने 23 सितंबर को हाजिर होने कहा है। खंडवा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा भेजे गए इस रेफ्रेंस में कहा गया है कि वहां पर पदस्थ महिला मजिस्ट्रेट की अदालत में 22 अप्रैल 2025 को चेक बाउंस से संबंधित मुकदमें की सुनवाई होना थी। पहले राउण्ड में पुकार लगवाने के बाद भी एक पक्ष के वकील हृदयेश बाजपेयी हाजिर नहीं हुए। दोबारा हुई सुनवाई के दौरान वकील बाजपेयी आए, तब महिला जज ने उन्हें तलवाना पेश करने कहा। इससे बाजपेयी नाराज हो गए और जज को चपरासी बोल दिया। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने एक आपराधिक अवमानना मामले पर सुनवाई के बाद उक्त निर्देश दिए। बेंच ने पाया कि खंडवा के वकील हृदयेश बाजपेयी के खिलाफ पूर्व में जारी नोटिस तामील नहीं हो सका है, इसलिए वह फिर से जारी किया जाए। अब 23 सितंबर को हाजिर होने का आदेश जारी किया है।
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव