
हरिद्वार। गांव मुंडाखेड़ा कला के ग्रामीणों में देर रात उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक आधी रात को एक विशाल मगरमच्छ गांव के ही मदनपाल के घर में घुस आया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। करीब रात एक बजे हुई इस घटना ने ग्रामीणों को नींद से जगा दिया और देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम सेक्शन ऑफिसर अनीश कुमार सैनी के नेतृत्व में वनकर्मी सुमित कुमार सैनी, शिव कुमार और गुरजंट सिंह मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया। उसे सुरक्षित जाल में डालकर पुनः उसके प्राकृतिक आवास स्थल में छोड़ा गया।
सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और आवासीय क्षेत्र में घुसने से खतरा बढ़ गया था। हमारी प्राथमिकता थी कि किसी को नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से रेस्क्यू सफल रहा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदियां और नाले उफान पर हैं, साथ ही खेतों और खलिहानों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण जंगली जीव अपने भोजन और सुरक्षित स्थान की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों की ओर चले आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें।
You may also like
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुरˈ टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…
कमोड का सफेद रंग: जानें इसके पीछे की सच्चाई
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सहीˈ दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनकेˈ गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरेˈ से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा