Next Story
Newszop

उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना के तीन मामले मिले

Send Push
image

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोविड-19 के तीन मामले सामने पर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।हालांकि ये तीनों मामले बाहरी प्रदेशों से आने में मिले हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में मौजूदा स्थिति और उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आईसीयू बेड सहित अस्पतालों में टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि भले ही स्थिति नियंत्रण में हो, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

Loving Newspoint? Download the app now