चंपावत। चंपावत में रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो वनकर्मियों को वन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पिथौरागढ़ के डीएफओ आशुतोष सिंह, जो चंपावत वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, ने सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई के बाद यह निर्णय लिया। विभाग ने संबंधित चौकी पर नए कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने 25 अक्टूबर को चंपावत से लगभग तीन किलोमीटर दूर तल्लादेश मार्ग स्थित वन विभाग की चौकी पर छापा मारा था। टीम को शिकायत मिली थी कि चौकी पर तैनात वनरक्षक दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार अपनी गौशाला के लिए जंगल में गिरे चीड़ के पेड़ की लकड़ी लाने के दाैरान इन दोनों वनकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोककर लकड़ी ले जाने की अनुमति देने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने 25 अक्टूबर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत दिलवाई और दोनों वनकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच सतर्कता विभाग के साथ वन विभाग की आंतरिक जांच शाखा भी कर रही है।
You may also like

नर्स बनने US-UK और कनाडा क्यों जाना, एशिया में मिलेगी डिग्री, ये हैं टॉप-10 नर्सिंग यूनिवर्सिटीज

टोपी, दाढ़ी, बुर्के में दिखती है दहशतगर्दी! संगीत सोम के बयान पर भड़के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा` रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी

आकार पटेल / वह तीन वजहें जिनके दम पर न्यूयॉर्क मेयर पद की दहलीज पर पहुंचे हैं जोहरान ममदानी

ASEAN Summit में भारत की जय जयकार, चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा




