जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आगामी माह में आयोजित होने वाले 28वें लोकरंग महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी है। इस राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के लिए केन्द्र की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लोक कलाकार अपनी विधा (गायन, वादन एवं नृत्य) की संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन केन्द्र के स्वागत कक्ष पर प्रातः: 9:30 से सायं 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ कलाकार ई-मेल आईडी पर भी आवेदन भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव में प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों व केंद्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की ओर से प्रायोजित देशभर से लोक कलाकार हिस्सा लेकर लोक विधाओं की प्रस्तुति देते हैं। लोक कलाओं के लालित्य को समाहित करने वाले महोत्सव के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया जाता है।
You may also like
यानोमामी जनजाति: रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार की अनोखी परंपरा
जसरोटिया ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की मेजबानी की, कहा देश को एक सूत्र में पिरोना एवं सबको साथ लेकर विकास करने की उत्कृष्ट पहल
'1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..', Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट
तिलक वर्मा ने हरिस रऊफ को छक्का जड़कर भारत को पहुँचाया जीत के करीब! बाहर आ गया गंभीर का एग्रेसिव रूप; VIDEO
भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया