
भोपाल । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाआज से मध्य प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने गृह नगर और लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएंगे और पिछले दिनों भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जानेंगे, साथ ही प्रभावितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस प्रवास की शुरुआत आज शिवपुरी जिले के दौरे से होगी। वे आज दोपहर में दिल्ली से ग्वालियर आएंगे और यहां से शाम को रवाना होकर शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवाड़ा पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। रात में वे शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में रुकेंगे। अगले दिन 22 अगस्त को वे संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ी गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
सिंधिया 23 और 24 अगस्त को गुना और अशोकनगर जिलों के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इनमें चंदेरी क्षेत्र के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी, अशोकनगर जिले के बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और मुंगावली क्षेत्र के अन्य गांव शामिल हैं। 24 अगस्त को प्रवास के अंतिम दिन वे गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के तुमादा, बाँधा और फतेहगढ़ गांवों में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करेंगे।
You may also like
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने कोˈˈ मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
देवी लक्ष्मी की कृपा से इन 5 राशियों के नौकरी और कारोबार में होगा चौगुना लाभ, जाने किन्हें भुगतना पद सकता है आर्थिक नुकसान
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों की रोशनी? तो येˈˈ पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
अब बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुरˈˈ को दिया ये बड़ा अधिकार
निकाह से पहले ससुर ने बहू का देखा कुछ ऐसा कीˈˈ फटी रह गई आखें कहानी पढ़कर दहल जाएगा दिल