मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबंधित संदिग्ध आतंकवादी जुबैर हंगरगेकर (35) के घर से अल-कायदा इंस्पायर पत्रिका, एके-47 राइफल चलाने और बम बनाने की जानकारी से संबंधित कई तस्वीरें बरामद की गई हैं। इसके बाद एटीएस ने जुबैर के एक साथी को पुणे स्टेशन के पास से बुधवार को हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ चल रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे एटीएस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुणे के कोंढवा इलाके से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर को गिरफ्तार किया गया। पुणे के न्यायालय ने आरोपित जुबैर हंगरगेकर को 4 नवंबर तक एटीएस कस्टडी में भेज दिया है।
हंगरगेकर मूल रूप से सोलापुर का रहने वाला है और वर्तमान में कल्याणीनगर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसका परिवार कोंढवा इलाके में रहता है। हाल ही में जुबैर चेन्नई गया था, वहां से लौटने के बाद वह अपने एक दोस्त से मिला था। इसलिए उसके एक दोस्त को भी संदेह के आधार पर पुणे रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है।
एटीएस के अनुसार जुबैर हंगरगेकर के घर पर तलाशी के दौरान कुख्यात आतंकवादी बिन लादेन के एक भाषण का उर्दू अनुवाद मिला है। हंगरगेकर के पास से अल-कायदा इंस्पायर पत्रिका से एके-47 राइफल चलाने और बम बनाने की जानकारी और तस्वीरें मिली हैं। कितने कट्टरपंथी युवा बच्चे जुबैर के संपर्क में हैं और उसने किसी और को अल-कायदा का सदस्य बनने की सूचना दी है इसकी जांच एटीएस कर रही है।
You may also like

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर के लिए 'पाग' बनी गले की फांस, भोजपुरिया गमछा और लिट्टी चोखा का दांव पड़ा उल्टा

Samsung का डबल धमाका, बिना PIN के कर पाएंगे UPI पेमेंट, गुजराती भी बोलेगा Galaxy AI

Jio यूजर्स को बिलकुल Free मिलेगा 35,100 रुपये का Google AI Pro, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

गैस सब्सिडी बंद होने का खतरा! 2025 में इन लोगों को नहीं मिलेगा एक भी पैसा, जानिए नया नियम

Mumbai Children Hostage: पवई के स्टूडियो से 17 बच्चों को छुड़ाया गया, आरोपी की मौत, जानें अपडेट




