बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। इस साल के पहले चार महीनों में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री दोनों एक करोड़ से अधिक रही, जो इतिहास में पहली बार है। चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले चार महीनों में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 1 करोड़ 1 लाख 75 हजार और 1 लाख 60 हजार थी, जो पिछले साल की इसी अवधि से 12.9 प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत अधिक है।
इनमें नवीन ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 44 लाख 29 हजार और 40 लाख थी, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 48.3 फीसदी और 46.2 फीसदी ज्यादा है। नए वाहनों की बिक्री में नवीन ऊर्जा वाहनों का अनुपात 42.7 प्रतिशत रहा।
आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से अप्रैल तक वाहनों का निर्यात 19 लाख 37 हजार रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6 प्रतिशत है। इनमें नवीन ऊर्जा वाहनों का निर्यात 6 लाख 42 हजार था, जिसकी वृद्धि दर 52.6 फीसदी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द