मंगलवार को बिहार से शादी कर झालावाड़ जा रहा दूल्हा इंद्रगढ़ और लाखेरी रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लाखेरी आरपीएफ को सूचना मिली थी कि इंद्रगढ़ लाखेरी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 987 के पोल संख्या 17 पर चलती अवध एक्सप्रेस से एक व्यक्ति गिर गया है। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्री को सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन से लाखेरी रेलवे स्टेशन लाया गया।
जहां रेलवे स्टेशन से गंभीर रूप से घायल युवक को लाखेरी सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रेफर कर दिया। घटना में युवक का एक हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया। घायल युवक ईश्वर सिंह झालावाड़ के गिरधरपुरा का रहने वाला है और बिहार से शादी कर अपने गांव झालावाड़ जा रहा था।
You may also like
राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण विधेयक पर कांग्रेस में नहीं एकमत, जूली ने किया विरोध तो पारीक ने किया समर्थन
मात्र` 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
डायबिटीज कंट्रोल के लिए खाएँ ये 5 फल छिलके समेत, मिलेगा दोगुना फायदा
नई Fronx से लेकर हुंडई Bayon तक, आने वाली हैं ये 4 नई गाड़ियां, देखें लिस्ट
डिप्रेशन भगाने में असरदार ब्लैक कॉफी, जानें इसके रोज़ाना फायदे