चित्तौड़गढ़ की अजवाइन समेत देश-प्रदेश के मसालों की खुशबू जयपुर पहुंच गई है। चित्तौड़गढ़ जिले की अजवाइन भी दस दिन तक वहां अपनी खुशबू बिखेरेगी। राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला 9 से 18 मई तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देश-प्रदेश की सहकारी समितियों के गुणवत्तापूर्ण मसाले और खाद्य उत्पाद मुख्य आकर्षण होंगे।
सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला 18 मई तक चलेगा। सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो वर्ष 2003 से सहकारी मसाला मेले का आयोजन कर उपभोक्ताओं को शुद्ध मसाले और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने की पहल कर रहा है। इस राष्ट्रीय स्तरीय मसाला मेले का विशेष रूप से इंतजार रहता है। इस बार मेला अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
मेले का मुख्य आकर्षण केरल से काली मिर्च व लौंग, तमिलनाडु के इरोड से हल्दी व दालचीनी, गुंटूर से लाल मिर्च व काजू, कश्मीर से केसर, पंजाब से चावल, सिहोरी से गेहूं, मथानिया से मिर्च, नागौर से जीरा, सिरोही से सौंफ, प्रतापगढ़ से हींग, चित्तौड़गढ़ से अजवाइन, पुष्कर से गुलकंद, नाथद्वारा से ठंडाई, भुसावर से अचार, राजसमंद से शर्बत, सोजत से मेहंदी, डूंगरपुर से आम पापड़, झाड़ोल से अरहर दाल, बीकानेर से पापड़ आदि होंगे।
You may also like
श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
Recipe: गर्मियों में घर पर ही बना लें वर्जिन पिना कोलाडा, टेस्ट होता है बेहद ही गजब
भारत से संघर्ष ने पाकिस्तान को किया तालिबान की शरण में जाने को मजबूर, जानें क्यों दौड़कर काबुल पहुंचे थे शहबाज के दूत
एलनाज नोरौजी के ब्रेकअप की खबरें: इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल चैट स्क्रीनशॉट
हैवीवेट स्टॉक्स में मुनाफावसूली से बाजार में बड़ी गिरावट, 1200 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 24,600 पर बंद