पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रविवार की रात भी इन इलाकों में 'ब्लैकआउट' में गुजरी। हालांकि सोमवार सुबह से स्थिति सामान्य नजर आई और लोग आम दिनों की तरह अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त नजर आए। क्षेत्र के प्रमुख शहरों और कस्बों में लोग सुबह चाय की दुकानों और दुकानों पर उमड़ पड़े और हमेशा की तरह बातचीत करते नजर आए।
"पिछली रात शांतिपूर्ण थी"
सीमावर्ती शहर जैसलमेर के निवासी जालम सिंह ने कहा, "स्थिति अब सामान्य हो गई है। कल रात शांतिपूर्ण रही।" रविवार रात बाड़मेर में 'ब्लैकआउट' के तुरंत बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया कि 'ड्रोन गतिविधि दर्ज की गई है।' लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया। हालांकि, कोई विस्फोट नहीं सुना गया और कुछ ही देर बाद जिला प्रशासन ने सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट का खंडन किया।
जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में ब्लैकआउट
सीमावर्ती जिलों में रविवार रात को 'ब्लैकआउट' का समय अलग-अलग जिलों में अलग-अलग था। जैसलमेर में शाम साढ़े सात बजे से सुबह छह बजे तक, बीकानेर में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक, गंगानगर में शाम सात बजे से सूर्योदय तक तथा बाड़मेर में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक अंधेरा छाया रहा। जोधपुर में कोई ब्लैकआउट नहीं हुआ।
स्कूल और कॉलेज बंद
एहतियात के तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सोमवार को बंद रहेंगे। जयपुर में गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में सभी इंतजाम किए गए हैं।"
You may also like
राजस्थान के इस संत ने 17 साल पहले उठाया था एक हाथ आज तक नहीं किया नीचे, तपस्या या कुछ और जाने क्या है रहस्य ?
पंजाब आदमपुर एयरबेस से अब PM Modi ने पाकिस्तान को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, कहा-जंग ही नहीं...
अजय देवगन और बेटे युग ने हॉलीवुड की 'कराटे किड: लीजेंड्स' के लिए मिलाया हाथ, गुरु-शिष्य की जोड़ी होगी बेमिसाल
SM Trends: 13 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
शिलाजीत खाने से पुरुषो को होते है ये 2 जबरदस्त फायदे