लालसोट उपखंड के महरिया गांव स्थित बांडी की ढाणी में मंगलवार सुबह जहरीले कीड़े के काटने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां बहनें थीं और अपने घर में एक ही चारपाई पर सो रही थीं।
परिवार के अनुसार, जमनालाल मीणा की बेटियां अर्चना (7) और तनुष्का (5) रात को खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ छप्पर में सो रही थीं। मां सुबह उठी और घर के कामों में लग गई। सुबह 5 बजे अचानक दोनों बच्चियां चीखने लगीं। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मंडावरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें लालसोट जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर मंडावरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई कैलाश मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। मर्ग दर्ज कर लिया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शव घर पहुँचते ही परिवार के सदस्य रो पड़े और बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
You may also like
युवती साँपों से भरे खाली कुँए में गिर गई अंदर, 52 घंटों तक उसे साँपों ने डसा, उसके बाद..
गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को हाेंगे बंद
करूर हादसा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घायलों और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की
दिल्ली-एनसीआर देश में सबसे बड़ा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभरा : रिपोर्ट
RRB NTPC 10+2 इंटर लेवल ऑनलाइन फॉर्म 2025 की जानकारी