Top News
Next Story
Newszop

Hanumangarh सीईटी से पहले विद्यार्थियों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में मंगलवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) देने के लिए प्रदेशभर से अभ्यर्थी पहुंचे। परीक्षा शुरू होने से पहले एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने परिसर में कतार में खड़े अभ्यर्थियों को नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल सहित कॉलेज स्टाफ व क्लब प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में नशाखोरी कहर बरपा रही है। इससे बचना बहुत जरूरी है, नहीं तो समाज भ्रष्ट हो जाएगा। युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। इसे रोकने के लिए प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर कार्रवाई चल रही है, लेकिन सामाजिक सरोकारों के तहत लोगों को इस दलदल में फंसने से बचाने के लिए जागरूकता की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भटनेर किंग्स क्लब के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि युवाओं को नशे की बुराइयों से मुक्त रखा जा सके। सीईटी अभ्यर्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प भी दिलाया गया है, इसके निश्चित रूप से सार्थक परिणाम सामने आएंगे। जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक व पार्षद तरुण विजय ने कहा कि प्रशासन व भटनेर किंग्स क्लब की पहल सराहनीय है। जब हम बार-बार लोगों को किसी भी बुराई से बचने के लिए आगाह करते हैं तो निश्चित रूप से फर्क पड़ता है। लोग नशे के दुष्परिणामों को समझते हैं और इस नरक के द्वार में प्रवेश करने से बचते हैं। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। इस बार भटनेर किंग्स क्लब ने नशा मुक्त हनुमानगढ़ की थीम पर भटनेर प्रीमियर लीग-5 का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now