Top News
Next Story
Newszop

Jhunjhunu में कम नहीं हो रहा डेंगू का डंक, 2 दिन में बढे रोगी

Send Push

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में की जा रही गतिविधियां नाकाम साबित हो रही हैं। सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त, इंफेक्शन, टाइफाइड, बच्चों में निमोनियां समेत अन्य बीमारियां कम होने की बजाए बढ़ रही हैं। सबसे ज्यादा डेंगू स्प्रेड हो रहा है। कम होने की बजाए डेंगू रोगियों की संया में इजाफा चिंता पैदा कर रहा है। महज दो दिन केे दौरान ही जिले में एक दर्जन डेंगू केे नए रोगी आ गए। शनिवार तक जिले में 161 डेंगू के रोगी थे। जबकि दो दिन रविवार और मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया। यानी दो दिन के दौरान ही एक दर्जन नए रोगी आ गए।

691 टीमें गांव-ढाणी पहुंची: फिर भी पनप रहा टाईगर मच्छर

डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। जो सामान्यत: साफ पानी में पनपता है। यह दिन के समय में काटता है। मच्छर के शरीर पर बनी धारियों के कारण एडीज मच्छर टाईगर मच्छर के नाम से भी जाना जाता है। दिन-दहाड़े काटने की प्रवृत्ति के कारण इन्हें फियरलेस फाइटर के नाम से भी जाना जाता है। डेंगू गांव-ढाणियों में ज्यादा स्प्रेड कर रहा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार शनिवार को जिलेभर में 691 टीमों की ओर से घर-घर पहुंचकर एंटी लार्वा और एंटी डेंगू गतिविधियां संचालित करने के दावे किए गए। विभाग के अनुसार शनिवार को शहरी क्षेत्रों में 42 डेंगू के मामले और जिले में कुल 161 डेंगू के रोगी दर्ज हुए।

Loving Newspoint? Download the app now