राजस्थान के जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी वार्ड में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। आग पहले एसी पैनल के बाहर और फिर अंदर लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और वहां मौजूद 17 मरीजों को सामने डायलिसिस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहां मौजूद मरीज के परिजनों और स्टाफ के सदस्यों ने आग पर काबू पा लिया।
एसी की बाहरी यूनिट में लगी आग
एमडीएम के पुराने ट्रॉमा सेंटर के पास बना यह नेफ्रोलॉजी वार्ड है। कुछ समय पहले ही समाजसेवियों ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। गुरुवार शाम अचानक एसी की बाहरी यूनिट में आग लग गई। इसके बाद धुआं उठा और देखते ही देखते आग अंदर तक फैल गई। इससे अफरातफरी मच गई और वार्ड को खाली कराया गया।अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उस समय वार्ड में 17 मरीज और उनके 20 से 30 परिजन मौजूद थे, जिन्हें तुरंत निकालकर डायलिसिस वार्ड में शिफ्ट किया गया। एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
हाल ही में हुआ था जीर्णोद्धार
इस वार्ड का जीर्णोद्धार कुछ महीने पहले समाजसेवियों ने किया था। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी लगाई गई थीं। ऑक्सीजन पाइप से लेकर एसी और पूरा इंटीरियर बदला गया था।
हर साल होता है मेंटेनेंस का टेंडर
अस्पताल परिसर में लगे एयर कंडीशनर के मेंटेनेंस का टेंडर हर साल होता है। इस बार भी गर्मी शुरू होने से पहले इनका निरीक्षण किया गया था, लेकिन इसमें भी लापरवाही पाई गई। ऐसे में निरीक्षण करने वाली कंपनी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
You may also like
Women Fight Video: पानी को लेकर हुए विवाद पर महिलाओं ने एक दूसरे को कपड़े की तरह धोया, वीडियो हो रहा वायरल
नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में: कब और कहां देखें
IPL 2025: बीच सीजन में टूर्नामेंट से छोड़ने से मिचेल स्टार्क को होगा करोड़ों का नुकसान! पढ़ें बड़ी खबर
जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, भारत नहीं लौट रहा यह विदेशी खिलाड़ी