Next Story
Newszop

हनुमानगढ़ में आतंकी हमले के खिलाफ हुआ बंद! श्रद्धांजलि सभा में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग

Send Push

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जंक्शन-टाउन का बाजार आधे दिन के लिए शांतिपूर्वक बंद रहा। व्यापारिक, सामाजिक व अन्य संगठनों के समर्थन के चलते जिला मुख्यालय का बाजार दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। शहर के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। जंक्शन के शहीद भगत सिंह चौक व टाउन के हिसारिया मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय व असामयिक क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना रोष जताया और केंद्र सरकार से इस आतंकी हमले में शामिल सभी आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहलगाम में हुए इस कायराना आतंकी हमले की घटना से हर कोई स्तब्ध है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि वह दोबारा ऐसी हरकत करने की सोच भी न सके। 

आतंकियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने कहा कि इस आतंकी घटना के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अब ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे यह विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाए। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि कब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल किया जाए। पूरा देश चाहता है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा कर आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जाए। शोक सभा के बाद नागरिकों ने पूरे बाजार में पाकिस्तान मुर्दाबाद, वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विरोध रैली निकाली।

Loving Newspoint? Download the app now