बूंदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में दो युवतियां, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसा गुरुवार सुबह 11.30 बजे खटकड़ के लाखेरी रोड पर हुआ। बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि चौतरा का खेड़ा निवासी छोटूलाल की बेटी की शादी माटूंदा में बैरवा समाज के सम्मेलन में होनी थी। लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से माटूंदा गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। स्टेट हाईवे पर एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से किरण (8) पुत्री बनवारी बैरवा, कृष्णा (20) पुत्री छोटूलाल, कोमल (20) पुत्री रामस्वरूप बैरवा, ज्योति (35) पत्नी बनवारी बैरवा और शांति बाई (55) पत्नी रामस्वरूप की मौत हो गई।
ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया
हादसे के बाद आधे घंटे तक लोग ट्रॉली के नीचे दबे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीन से ट्रॉली को सीधा किया गया। घायलों को तीन एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 लोग सवार थे
खटकड़ सीएचसी प्रभारी परमानंद मीना के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया। ट्रॉली के नीचे दबने से जीतू, शिवानी, ज्योति, संजना, उर्मिला, नटी बाई, सीताबाई, कृष्णा, मोनिका व शिवानी समेत 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर किया गया है। कलेक्टर अक्षय गोदारा व एसपी राजेंद्र कुमार मीना ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी ली।
You may also like
तलाक के बाद इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने दिखाई सिंगल मदर की ताकत
Zodiac not Like Marriage: किन राशियों को अकेले रहना पसंद होता है? जानिए ज्योतिष के अनुसार
नागरिक विमानों की आड़ में पाकिस्तान की हरकत, भारत का जवाब तैयार
भारत-पाक तनाव के खालिस्तानी पन्नू ने शुरू किया जहर उगलना, गुरुद्वारे पर ड्रोन अटैक का फर्जी दावा
टाइम ट्रैवलर का दावा: 3000 साल बाद धरती का भविष्य