मेवाड़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, परंपराओं और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे में देश-विदेश से पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। पर्यटकों के लिए यहां नए-नए डेस्टिनेशन भी बनाए जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकारी के अभाव में कई पर्यटक उन्हें देख नहीं पाते। हम ऐसे ही नए डेस्टिनेशन की जानकारी दे रहे हैं, ताकि पर्यटकों के साथ-साथ शहर के लोग भी इनका लुत्फ उठा सकें।
पिछले कुछ सालों में उदयपुर में पर्यटकों और शहरवासियों के लिए कई डेस्टिनेशन विकसित किए गए हैं। इनमें फूलों की घाटी, पुरोहित का तालाब, लवकुश गार्डन, नीमच माता, मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क, सांडोल माता एनीकट, बर्ड पार्क, शिववन गार्डन, इकोटोन पार्क आदि नए डेस्टिनेशन हैं। इन जगहों पर पर्यटक और शहरवासी अरावली की वादियों की खूबसूरती के साथ-साथ अन्य मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
शिव वन गार्डन: उबेश्वरजी मंदिर के पास बने इस गार्डन में अरावली की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां बारिश के मौसम में मंदिर के पास बने तालाब से झरने का नजारा बेहद शानदार लगता है। इस तालाब के किनारे रेलिंग लगाने के साथ ही नीचे वन विभाग ने एनीकट बनाया है। इसमें सालभर पानी रहेगा। ऐसे में लोग अपना मनोरंजन भी कर सकेंगे। यहां बारिश के दिनों में व्यू प्वाइंट से शानदार नजारा देखने को मिलेगा।
इकोटोन पार्क: यह पार्क बड़ी झील के पास वन विभाग ने बनाया है। यहां छतरी, व्यू प्वाइंट रसोई, कमरे आदि बनाए गए हैं। ऐसे में लोग यहां प्रकृति के बीच शानदार नजारों के साथ कच्चा माल लेकर पिकनिक का मजा ले सकते हैं।
लवकुश उद्यान: दूधतलाई में विकसित इस पार्क में उद्यान, लक्ष्मण झूला, बच्चों के लिए विभिन्न खेल उपकरण आदि हैं। यहां ऐतिहासिक रामपोल का भी जीर्णोद्धार किया गया है। साथ ही उद्यान के पीछे पैंथर सफारी के लिए ट्रेल तैयार किया गया है। इस पर वनकर्मियों के साथ सैर की जा सकती है।
फूलों की घाटी: नाथद्वारा हाईवे पर चीरवा की घाटी में बने इस पार्क में विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए हैं। यहां जिप लाइन का मजा लिया जा सकता है। पिछले साल यहां सेल्फी प्वाइंट, स्काई साइकिलिंग, वॉल क्लाइंबिंग, ज्वाइंट स्विंग एडवेंचर भी बनाए गए हैं। ऐसे में पर्यटक और शहरवासी यहां खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं।
मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क: अंबेरी में विकसित इस पार्क में पहले से ही शानदार हरियाली के बीच छोटी जिप लाइन, ट्री वॉक एडवेंचर की सुविधा थी। पिछले साल यहां बटरफ्लाई पार्क, चाइल्ड जोन एडवेंचर शुरू किया गया था, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए 11 एक्टिविटीज हैं। ऐसे में इस पार्क में पूरा दिन एन्जॉय किया जा सकता है। पास में ही पुजारियों का तालाब भी है। शांत माहौल में तालाब के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाया जा सकता है।
यह डेस्टिनेशन भी है खास
फतेहसागर के किनारे नीमच माता मंदिर जाने के लिए रोपवे शुरू हो गया है। ऐसे में पर्यटक आसानी से यहां पहुंचकर दर्शन के साथ झीलों और शहर के अन्य नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। झाड़ोल रोड पर विकसित सांडोल माता एनीकट में पार्क के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स और अन्य एक्टिविटीज का लुत्फ उठाया जा सकता है। गुलाब बाग के पक्षी पार्क में देशी-विदेशी पक्षियों का कलरव देखने के साथ ही बच्चों की रेलगाड़ी में सवारी का भी आनंद लिया जा सकता है।