Top News
Next Story
Newszop

Chittorgarh वीडियो वायरल मामले में महिला के विधायक आक्या पर गंभीर आरोप

Send Push

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क,  नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के साथ महिला के फोटो-वीडियो वायरल होने के मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। महिला ने चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या पर उसके निजी फोटो और वीडियो चुराने व एडिट कर वायरल करने सहित कई गंभीर आरोपी लगाते हुए सदर थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने इसे जांच में रखते हुए अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की है। जानकारी के अनुसार सभापति शर्मा के एक महिला के साथ वीडियो और फोटो नथिंग नाम के फर्जी मेल आइडी से वायरल हुए थे। बुधवार देर रात महिला ने सदर थाने में लिखित शिकायत दी कि उसके पति के ठेकेदारी कार्य की राशि अटकी हुई थी। पीड़िता ने अपनी महिला मित्र को इस बारे में बताया। महिला मित्र ने कहा कि दिलीप धाकड़ उसका परिचित है। जो विधायक आक्या का काम देखता है।

28 अगस्त 2024 को पीड़िता को महिला मित्र ने बुलाया और फेस टाइम ऑन करके दिलीप व विधायक से बात कराई। आक्या ने अटका हुआ भुगतान दिलाने का भरोसा दिलाया। एक दिन बाद 29 अगस्त को रात्रि दस-साढ़े दस बजे के बीच दिलीप धाकड़ पीड़िता को कार में एक रिसोर्ट पर ले गया। पीड़िता ने परिवाद में बताया कि वहां मौजूद विधायक आक्या ने नगर परिषद सभापति शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवाने के लिए दबाव डाला। इस शर्त पर ही पीड़िता की मदद करने की बात कही। उसकी महिला मित्र ने भी विधायक की बात मानने का दबाव डाला।

विधायक पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के घर जीप में अज्ञात बदमाशों को भेजा। इसके बाद दिलीप धाकड़ ने वाट्सएप कॉल कर कहा कि यह सब सभापति शर्मा करवा रहे हैं। इसके बाद विधायक ने वाट्सएप कॉल कर कहा कि सभापति शर्मा कभी भी हमला करवा सकता है।गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात मेल के जरिए वीडियो और फोटो वायरल हुए थे, जिसमें सभापति शर्मा एक महिला की मांग भरते नजर आ रहे है। पीड़िता व सभापति ने इसे एडिट वीडियो बताया है। हालांकि पत्रिका इन फोटो और वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Loving Newspoint? Download the app now