राजसमंद में अवैध खनन व पहाड़ों की कटाई करने पर नाथद्वारा एसडीएम की टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन एलएनटी मशीनें जब्त की हैं। कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला प्रशासन अवैध खनन व पहाड़ों की कटाई को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।
कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक के अनुसार सूचना मिली थी कि मेरवातों की भागल गांव में दो एलएनटी व एक डम्पर अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर नायब तहसीलदार खमनोर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां 2 एलएनटी मशीनें नदी के अंदर खनन कार्य कर रही थीं, इस दौरान टीम को देखकर संचालक भाग गया।
इस पर एलएनटी मशीन को जब्त कर खान विभाग को सौंप दिया गया। उधर, पहाड़ों की अवैध कटाई की सूचना पर उपखंड अधिकारी टीम के साथ कोटड़ी का ढाणा गांव पहुंचे। जहां एक एलएनटी बिना स्वीकृति के पहाड़ पर अवैध खनन कार्य करती मिली। जिस पर मशीन को जब्त कर माइनिंग विभाग को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया।एसडीएम रक्षा पारीक ने माइनिंग विभाग को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
You may also like
India-Pakistan : भारत-पाकिस्तान संघर्ष की स्थिति में कौन सा देश किसका समर्थन करेगा? युद्ध में कौन किसकी मदद करेगा?
नोएडा : फर्जी पुलिस बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, नेम प्लेट और वर्दी बरामद
जय शाह ने कहा, 'आतंकवाद से हमारे देश की रक्षा करने के लिए हम अपने सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं'
External Affairs Ministry PC Live : पाकिस्तान द्वारा 36 स्थानों पर 400 ड्रोन हमले; लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी
ऐसे व्यक्ति पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, करे ये ख़ास उपाय मिलेगी कृपा