बहरोड़ क्षेत्र के गांव अनंतपुरा निवासी डॉ. भावना यादव की हत्या के मामले में हिसार सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को आरोपी उदेश यादव को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी कविता ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी उदेश का मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी जांच की जाएगी। पुलिस टीम आरोपी को उसके क्वार्टर पर भी ले गई और वहां जांच की।
क्राइम सीन का रिक्रिएशन भी किया गया। पुलिस को लुदास रोड स्थित किसान आश्रम के पास आरोपी के क्वार्टर से पीछे चढ़ने के लिए ईंटें और चारदीवारी के पास एक कुर्सी मिली है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी क्लर्क उदेश की छुट्टी रद्द कर उसे निलंबित कर दिया है। पारिवारिक जीवन में कलह के चलते की थी हत्या हिसार डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतका डॉ. भावना और आरोपी उदेश के बीच प्रेम संबंध थे। भावना के पारिवारिक जीवन में कलह से परेशान होकर उदेश ने उसे जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है तथा बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से और भी सबूत सामने आ सकते हैं।
परिवार ने कहा जान को खतरा
दूसरी ओर, डॉ. भावना की मां गायत्री यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी। गायत्री ने यह भी कहा कि उदेश को बचाने के लिए उसके परिवार के लोग कई तरह की मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं तथा मामले को दबाने के लिए उन पर सामाजिक दबाव बनाया जा रहा है। रविवार को मृतक डॉ. भावना के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मामले की जांच जयपुर या कोटपूतली-बहारोड से कराने की मांग की है।
You may also like
सीबीआई में केस दर्ज : रेलवे में छह ठेकेदारों पर 64 लाख रुपए गबन का आरोप
ओलावृष्टि से किसानों-बागवानों को भारी नुकसान, मुआवजा दे सरकार: कुलदीप राठौर
पूरे देश के रेल बजट से ज्यादा अकेले राजस्थान को दिया धन: वैष्णव
नवसृजन ग्राम पंचायत का मुख्यालय खूंटलिया में रखने की मांग
पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ जांगिड़ समाज ने सौंपा ज्ञापन