बिजनौर, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती की शादी कहीं और तय होने से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया।
एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि गांव करौंदा चौधर निवासी सुशील त्यागी का बेटा सीवान त्यागी और गांव के वेद प्रकाश शर्मा की बेटी नीशू दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। इस बीच दोनों में प्रेम हाे गया और शादी करना चाहते थे। जबकि नीशू की शादी कहीं और तय हो गई थी। एक मई को नूरपुर से नीशू की बारात आनी थी, जिसके चलते घर पर तैयारियां चल रही थीं। आज पिता वेद प्रकाश के साथ बेटी नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा बाइक से बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह गांव बढ़ापुर के पास पहुंचा तभी पीछे से सीवान त्यागी आया और प्रेमिका नीशू को गोली मारकर फरार हो गया। पिता वेद प्रकाश घायल बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद फरार आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया और अपना जुर्म स्वीकार लिया। घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————–
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र
The post appeared first on .
You may also like
LIC ने Bank of Baroda में बढ़ाया निवेश, हिस्सेदारी अब 7.05%, जानें पूरी जानकारी
कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाए ATM शुल्क: 1 मई से कैश निकालने पर लगेगा ₹23 का चार्ज
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट, ट्रंप का फेड चेयरमैन पॉवेल पर हमला, डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर
गरीब को अमीर बना देगी LIC की ये पॉलिसी, हर महीने मिलेगी 1,000 रुपये पेंशन.. जानिए कैसे? ι
पश्चिम बंगाल की घटना सरकार की सुनियोजित साजिश : सतीश चंद्र दुबे