बुलंदशहर, 11 मई (हि.स.)। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक की तहरीर पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपित शहजाद मोहल्ला रिसालदारान का रहने वाला है। उसने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा था कुछ भी हो, सपोर्ट पाकिस्तान को ही करेंगे। इस आपत्तिजनक बयान को लेकर उसका इलाके में विरोध शुरू हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो उपनिरीक्षक विपुल कुमार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया है।
उपनिरीक्षक ने बताया कि पुलिस कप्तान ने अपने आदेश में साफ निर्देश दिए हैं कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ कोई भी बयान या पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
———
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार शर्मा
The post appeared first on .
You may also like
बीती रात मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात
भोपाल में मैरिज गार्डन में ब्लास्ट के बाद लगी आग, एक के बाद एक 10 सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
शेयर बाजार में बंपर उछाल, निवेशकों की संपत्ति एक दिन में 16 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Simply apply the following to the tomatoes: सफेद बाल 2 मिनट में काले, डैंड्रफ और खुजली भी होगी गायब!
अमेरिका-चीन शुल्क कटौती का भारतीय निर्यात पर मिश्रित प्रभाव: संभावनाएं एवं संकट