Next Story
Newszop

बुलंदशहर : पाकिस्तान समर्थित पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

Send Push

बुलंदशहर, 11 मई (हि.स.)। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक की तहरीर पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पकड़ा गया आरोपित शहजाद मोहल्ला रिसालदारान का रहने वाला है। उसने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा था कुछ भी हो, सपोर्ट पाकिस्तान को ही करेंगे। इस आपत्तिजनक बयान को लेकर उसका इलाके में विरोध शुरू हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो उपनिरीक्षक विपुल कुमार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया है।

उपनिरीक्षक ने बताया कि पुलिस कप्तान ने अपने आदेश में साफ निर्देश दिए हैं कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ कोई भी बयान या पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

———

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार शर्मा

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now