तमलुक, 28 अप्रैल (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में करीब 22 लोग घायल हो गए। दुर्घटना सोमवार सुबह महिषादल में गोयनखाली रोड पर हुई।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोयनखाली से एक बस यात्रियों को लेकर तेरपेखिया जा रही थी। इस बीच बस गोयनखाली में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्टीयरिंग टूटने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क के दाईं ओर एक निर्माणाधीन सैलून और दुकान से जा टकराई।
इधर खबर मिलने पर विधायक तिलक चक्रवर्ती और स्थानीय नाटसाल के प्रमुख शिवप्रसाद बेरा मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला। खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों में से 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि 10 को महिषादल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तमलुक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा
The post appeared first on .
You may also like
उत्तर कोरिया ने विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया, किम जोंग-उन खुश नजर आए
नालंदा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स का डीडीसी ने की समीक्षा
आआपा ने केंद्र सरकार से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
गायिका नेहा सिंह मामले में मध्यस्थता का दबाव बनाया जा रहा : कवि अभय प्रताप
पशु भगाने खेत जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत