फिरोजाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों के लिए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने जनपद वासियों से भूसा दान करने की अपील है। सोमवार को जिलाधिकारी ने 50 गाड़ियों से युक्त पांच हजार कुंतल भूसे के दान को गौशालाओं के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सोमवार को गोवंशों के संरक्षण और उनके पालन-पोषण हेतु कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को रवाना किया। जिससे भूसे का संग्रह गौशालाओं पर किया जा सके। इस भूसा दान में बहुत सारे किसानों और स्वयं सेवी संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की है। कर्मचारी और विभागों द्वारा भी इस पुनीत कार्य में हिस्सेदारी की जा रही है। कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दान किया है। इस अवसर पर सबसे अधिक दान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कुल 600 कुंतल भूसा दान किया गया। जबकि पशुपालन विभाग द्वारा 125 कुंतल भूसा दान किया गया है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है, कि गौवंशों के संरक्षण के लिए अधिकाधिक भूसा दान करें। साथ ही जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने उन लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिन लोगों ने भूसा दान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सबसे अधिक भूसा दान करने वाले लोगों को माला पहनकर उनका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
The post appeared first on .
You may also like
उत्तर कोरिया ने विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया, किम जोंग-उन खुश नजर आए
नालंदा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स का डीडीसी ने की समीक्षा
आआपा ने केंद्र सरकार से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
गायिका नेहा सिंह मामले में मध्यस्थता का दबाव बनाया जा रहा : कवि अभय प्रताप
पशु भगाने खेत जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत