जयपुर, 23 मई (हि.स)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली जनसभा में राजस्थान पधारने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उमड़े जन सैलाब का धन्यवाद ज्ञापित किया है। राठौड़ ने कहा कि भीषण गर्मी में माताओं, बहनों, बुजुर्गों की बड़ी उपस्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति और उनकी पाकिस्तान को करारा जवाब देने की नीति का समर्थन व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस वाली नीति के तहत दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय राजस्थान के सरहदी इलाके की जनता ने जिस जोश और उत्साह के साथ समर्थन दिखाया है वह ना केवल अभिनंदनीय है,बल्कि प्रेरक भी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह आतंक के खिलाफ आतंक के सरगना पाकिस्तान और पूरी दुनिया को जो संदेश दिया है कि वह स्पष्ट है कि नया भारत ‘डोजियर’ में अब विश्वास नहीं करता बल्कि ‘डायरेक्ट एक्शन’ में विश्वास करता है। यही कारण है कि उन्होंने जनसभा में भी दौहराया है कि पानी और खून एक साथ बह नहीं सकता, टॉक और टेरिज्म साथ नहीं चल सकते। राठौड़ ने कहा कि उमड़ा जन सैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश नहीं झुकने दूंगा के संकल्प के साथ खड़ा है, राजस्थान की भूमि से ही उन्होंने एयर स्ट्राइक के बाद दिये पहले संबोधन में उन्होंने जिस संकल्प को अभिव्यक्त किया था, उसे आपरेशन सिंदूर के माध्यम से फिर से सिद्ध किया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
The post appeared first on .
You may also like
खड़गे ने एक्स पर गिनाए भाजपा नेताओं के विवादित बयान, वीडी शर्मा बोले, 'वो ट्विटर पर खेलें, हम जमीन पर काम करते हैं'
भारत का चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत शासन का परिणाम : कैट
मिला मैगी ने आरोप लगाकर छोड़ा 'मिस वर्ल्ड 2025', केटीआर बोले- होनी चाहिए जांच
पत्नी रेणुका शहाणे के निर्देशन में काम करना मेरी दिली तमन्ना- अशुतोष राणा
बुंदेलखंड में बदलाव को लेकर बुविवि की आयी रिपोर्ट