Next Story
Newszop

अटारी बार्डर से 21 करोड़ की हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

Send Push

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (हि.स.)। सीमा पार नशा तस्करी राेकने के लिए काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने अटारी बार्डर क्षेत्र से बलवीर सिंह काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तीन किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेप की कीमत 21 करोड़ के करीब बताई जा रही है।

पंजाब पुलिस के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अटारी क्षेत्र के आसपास भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी करने की योजना बना रहा है। इस पर पुलिस ने बलवीर सिंह को घेर कर पकड़ लिया। उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद हुई। पकड़ी गई हेराेइन छह पैकेट में थी, जिन पर हुक बना था। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ये खेप ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भेजी गई थी। पुलिस ने बलवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now