India A vs South Africa A: इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के अंत पर गुरुवार (30 अक्टूबर) को पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। बता दें कि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका ए की शुरूआत खराब रही औऱ 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद जॉर्डन हमन और जुबैर हमजा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। हरमन ने 140 गेंदों में 71 रन और हमजा ने 109 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा मिडल ऑर्डर में रुबिन हरमन ने 87 गेंदं में 54 रन और तियान वैन वुरेन ने 75 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया। बाकी कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इंडिया ए के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तनुष कोटियन ने 4 विकेट, मानव सुथार ने 2 विकेट, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरुनुर बराड़ ने 1-1 विकेट हासिल किया है। Toss India A have won the toss and will bowl first in the st multi-day match against South Africa A #TeamIndia | #INDAvSAA pic.twitter.com/fVoNV99Z6U — BCCI (@BCCI) October 30, 2025 बता दें कि इस मुकाबले से पंत ने मैदान पर वापसी की है। इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत के पैर में चोटिल लगी थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर थे। टीमें इस प्रकार हैं इंडिया ए- साई सुदर्शन,आयुष म्हात्रे, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर),आयुष बडोनी, तनुष कोटियन,अंशुल कंबोज,मानव सुथार,गुरनूर बरार, खलील अहमद Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका ए- जॉर्डन हरमन,लेसेगो सेनोकवाने,मार्केस एकरमैन (कप्तान),ज़ुबैर हमज़ा,रुबिन हरमन,रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर),तियान वान वुरेन,प्रेनेलन सुब्रयेन,त्शेपो मोरेकी,लूथो सिपाम्ला, ओकुहले सेले
You may also like

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश

भारत की ऐतिहासिक जीत: महिला वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

नीदरलैंड चुनाव 2025: डच संसद में रोमांचक मुकाबला, डी66 और पीवीवी बराबरी पर

क्या है अदिति पोहनकर की नई फिल्म 'जिद्दी इश्क' का राज? जानें टीजर में क्या है खास!




