Top News
Next Story
Newszop

ऋषभ पंत ने 99 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी और कपिल देव का महारिकॉर्ड

Send Push
image

India vs New Zealand 1st Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पंत ने 105 गेंदों में 99 रन की पारी खेली, जिसमे नौ चौके और पांच छक्के जड़े। पंत भले ही शतक पूरा करने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

टेस्ट में 2500 रन पूरे करने वाले चौथे विकेटकीपर

पंत भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 4876 रन के साथ एमएस धोनी भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सयैद किरमानी 2759 रन और फारूख इंजीनियर 2611 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे तेज 2500 टेस्ट रन

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड पंत ने अपने नाम कर लिया है, उन्होंने सिर्फ 62 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। पंत ने पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 69 पारियों में अपने 2500 टेस्ट रन पूरे किए थे।

Fastest to reach 2500 Test runs by Indian WK 62 Inngs - Rishabh Pant* 69 Inngs - MS Dhoni 82 Inngs - Farokh Engineer 116 Inngs - Syed Kirmani#INDvsNZ

mdash; (@Shebas_10dulkar) October 19, 2024

तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पंत छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके अब इस फॉर्मेट में 64 छक्के हो गए हैं। पंत ने कपिल देव को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 61 छक्के दर्ज हैं।

इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट पारी में चार या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पंत पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने नौंवी बार यह कारनामा कर एमएस धोनी (8 बार) को पीछे छोड़ा।

Most Test Inngs for India with 4 or more 6s 9 times - 8 times - MS Dhoni 6 times - Virender Sehwag 3 times - Rohit Sharma 3 times - Mayank Agarwal#INDvsNZ

mdash; (@Shebas_10dulkar) October 19, 2024

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पंत टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा करने से सिर्फ एक रन से चूक गए। उनके करियर में यह सातवीं बार है,जब वह 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं। बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसमें पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए थे।

Loving Newspoint? Download the app now