ICC Womens World Cup 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (13 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। जिसमें शोर्ना अख्तर ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन और शर्मिन अख्तर ने 77 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 49.3 ओवर में 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। क्लो ट्रायोन ने 69 गेंदों में 62 रन और मारिज़ैन कप्प ने 71 गेंदों में 56 रन बनाए। इसके बाद नादिन डी क्लर्क ने 29 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। पॉइंट्स टेबल में हुई उलटफेर साउथ अफ्रीका की इस रोमांचक जीत से पॉइंट्स टेबल में उलटफेर हुआ है। साउथ अफ्रीका की चार मैच में तीसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्री का 6 पॉइंट्स हैं औऱ टीम का नेट रनरेट -0.618 है। वहीं भारतीय टीम खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। भारत का नेट रनरेट हालांकि बेहतर है +0.682। ICC Womens World Cup 2025 Points Table pic.twitter.com/i1CoWjn9JB — saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 14, 2025 वहीं बांग्लादेश की टीम की चार मैच में तीसरी हार है औऱ टेबल में छठे नंबर पर है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.263 है। श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम क्रमश: सातवें और आठवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले औऱ इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है। Also Read: LIVE Cricket Scoreटूर्नामेंट में मंगलवार (14 अक्टूबर) को श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा।
You may also like
इस्लामिक पार्टियों ने ढाका में किया विरोध प्रदर्शन, चुनाव से पहले जुलाई चार्टर लागू करने की उठाई मांग
शादी शुदा पुरुष रात में सोने से पहले` करले इस चीज के साथ 3 इलायची का सेवन, फिर देखे कमाल
भारत-मंगोलिया की दोस्ती हुई और गहरी, पीएम मोदी ने 'आध्यात्मिक पड़ोसी' के साथ रिश्तों को बताया खास
बिहार चुनाव: पूर्व जदयू विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के समर्थकों ने सीएम आवास पर विरोध जताया
लिवर को करना है साफ तो महीने में` एक दिन पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत