
साउथ अफ्रीकी को इतने कम स्कोर पर समेटने में अहम योगदान नश्रा संधू का रहा, जिन्होंने 9 ओवरों में 6 शिकार किए।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम को यह निर्णय भारी पड़ा।
साउथ अफ्रीकी टीम की सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और कराबो मेसो ने 6.4 ओवरों में 38 रन जुटाए।
वोल्वार्ड्ट 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कराबो मेसो ने 20 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए।
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी खेमा बिखरता नजर आया। टीम 73 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। तमाम कोशिशों के बावजूद साउथ अफ्रीका 115 रन से आगे नहीं बढ़ सका।
सलामी जोड़ी के अलावा, इस टीम के लिए नादिन डी क्लर्क और मसाबाता क्लास ने 13-13 रन बनाए। सुने लुस और ऐनी बॉश ने 10-10 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं।
पाकिस्तान की तरफ से नश्रा संधू ने 9 ओवरों में 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा, उमाइमा सोहेल और डायना बेग को 1-1 विकेट हाथ लगा।
सलामी जोड़ी के अलावा, इस टीम के लिए नादिन डी क्लर्क और मसाबाता क्लास ने 13-13 रन बनाए। सुने लुस और ऐनी बॉश ने 10-10 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीकी टीम इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। अब पाकिस्तान के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका है।
Article Source: IANSYou may also like
आई लव मोहम्मद जुलूस के बाद पीठाधीश्वर बालक दास ने कराया आई लव महादेव प्रदर्शन
Samsung ने जारी किया One UI 8 का शेड्यूल, जानें आपके फोन को कब मिलेगा Android 16 अपडेट
युवा वनडे : सूर्यवंशी, कुंडू, मल्होत्रा की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हराया
क्या है ईशान खट्टर की नई फिल्म 'होमबाउंड' की खासियत? जानें सभी डिटेल्स!
Weather Update: मानसून का कहर जारी, IMD ने छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में जारी किया अलर्ट!