
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर पोस्ट में लिखा है, मुख्यमंत्री ने कठुआ जिले की अनेखा देवी को आगामी दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए चयनित होने पर बधाई दी है। उन्होंने उनकी सफलता की कामना की और विश्वास व्यक्त किया कि वह जम्मू-कश्मीर और देश को गौरवान्वित करेंगी।
अनेखा देवी का दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए चयनित होना उनके परिवार और कठुआ बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व का पल है। अनेखा 75 प्रतिशत दृष्टिहीन हैं। लेकिन, इसका असर क्रिकेट के लिए उनके जुनून पर नहीं पड़ा। प्रैक्टिस के दौरान पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करती हैं।
उनके पिता बिजली विभाग में अनुबंधित कर्मचारी हैं। अनेखा ने चौथी कक्षा तक एक सामान्य स्कूल में पढ़ाई की और बाद में जम्मू के नेत्रहीन स्कूल में दाखिला लिया, जहां ब्रेल लिपि और खेलों से जुड़ी।
क्रिकेट से पहले वह जूडो खेला करती थीं। वह जूडो में लगातार पांच नेशनल गोल्ड व एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। 2024 में दिल्ली में आयोजित क्रिकेट कैंप ने उनकी जिंदगी बदली दी। इस कैंप के बाद ही उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला लिया।
साल 2025 में केरल में खेले गए अपने पहले नेशनल मैच में अनेखा ने महाराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। बेंगलुरु कैंप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। बी2 कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट से पहले वह जूडो खेला करती थीं। वह जूडो में लगातार पांच नेशनल गोल्ड व एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। 2024 में दिल्ली में आयोजित क्रिकेट कैंप ने उनकी जिंदगी बदली दी। इस कैंप के बाद ही उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच नई दिल्ली और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, यहां पाकिस्तान के मैच होने थे, लेकिन नेपाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है।
Article Source: IANSYou may also like
नेपाल में नौ सितंबर की रात को क्या हुआ था, ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ने दिखाई 'हिम्मत'?
पार्टी से लेकर प्लेलिस्ट में गूंजती है धुन, ये रोमांटिक गाना जीत रहा है Gen-Z का दिल, क्या आपने सुना या नहीं?
तकनीकी खराबी के कारण मुंबई मोनोरेल वडाला में बीच सफर में रुकी; यात्रियों को बचाया गया
बाढ़ और बर्फबारी के बीच बड़ा भंगाल घाटी में 100 से अधिक गद्दी चरवाहे फंसे
सलमान खान की कौन सी फिल्म ने बदल दी थी उनके करियर की दिशा? जानें 'तेरे नाम' की कहानी!