
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली इस जीत से प्लेऑफ की रेस में खुद को और मज़बूत करना चाहेगी, वहीं हैदराबाद हारी तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय है।
IPL 2025 का 55वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं। पहली भिड़ंत में दिल्ली ने SRH को 7 विकेट से हराया था।
दिल्ली कैपिटल्स इस समय 10 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ टॉप-5 में है। अगर टीम यहां एक बड़ी जीत दर्ज करती है तो टॉप-4 में छलांग लग सकती है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अक्षर पटेल आज तीन तेज़ और तीन स्पिन गेंदबाज़ों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरे हैं।
दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम की स्थिति बेहद नाजुक है। 10 में से सिर्फ 3 जीत के साथ SRH के सिर्फ 6 अंक हैं। अगर आज हार मिली, तो पैट कमिंस की टीम IPL 2025 की प्लेऑफ रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। आज के मैच में सचिन बेबी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें IPL इतिहास में अब तक 25 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। वहीं, हैदराबाद के घरेलू मैदान उप्पल में हुए 6 मुकाबलों में स्कोर 3-3 की बराबरी पर है।
टीमें इस मैच के लिए
सनराइजर्स हैदराबाद:अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट। इम्पैक्ट प्लेयर्स:ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर। दिल्ली कैपिटल्स:अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथ चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर्स:आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार।
You may also like
गणेशजी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. एक दुष्ट राक्षस से है संबंध 〥
छिपकली के संकेत: बुरे समय की चेतावनी
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान. फिर कोई नहीं हरा पाएगा 〥
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व, जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब 〥
ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन ने मेगन फॉक्स से तलाक के भावनात्मक प्रभाव पर की चर्चा