आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम 42 रन की तेज साझेदारी के बावजूद विकेट गंवाती चली गयी। क्रुणाल ने दोनों ओपनरों को आउट किया। प्रियांश आर्य ने 15 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके और एक छक्का मारा।
कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर सस्ते में आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों में छह रन बनाये। नेहाल वढेरा पांच रन बनाकर रन आउट हुए। जोश इंगलिस 17 गेंदों में 29 रन बनाकर 14वें ओवर में सुयश शर्मा का शिकार बने। सुयश ने इसी ओवर में मार्कस स्टॉयनिस को भी पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेजा।
मार्को यानसन ने 20 गेंदों पर दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 25 रन ठोके और पंजाब को 157 के स्कोर तक पहुंचाया। यानसन ने पारी की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड पर छक्का मारा।
पंजाब के बल्लेबाजों ने आखिरी सात ओवरों में सिर्फ 46 रन बनाए, जिसके कारण वह अच्छी शुरूआत के बाद भी सिर्फ 157 रन तक ही पहुंच सके। अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए माने जाने वाले शशांक सिंह का बल्ला शांत रहा और वह 100 से भी कम स्ट्राइक रेट पर 33 गेंदों पर नाबाद 31 रन ही बना पाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था।
मार्को यानसन ने 20 गेंदों पर दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 25 रन ठोके और पंजाब को 157 के स्कोर तक पहुंचाया। यानसन ने पारी की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड पर छक्का मारा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS
You may also like
आखिर कैसे एक मरी हुई मकड़ी और उसके जाले ने खोल दी मर्डर Mystery, जानें पूरा मामला
मुर्शिदाबाद पर चुप्पी ने विपक्ष को बेनकाब कर दिया
नाक के बाल काटने से पहले इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। नहीं तो पूरी उम्र पछताओगे ∘∘
Gold News 2025: Gold Surges 25% in Just Four Months, Remains Unshaken Amid Global Uncertainty
300 पार पहुंचे शुगर को भी खून से चूस के निकाल फेकेगा ये हरा पत्ता, शुगर के मरीज को मिलेगा बस एक हफ्ते में आराम, बस सेवन का दें ध्यान और देखें कमाल ∘∘