पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के समय कहा था कि वे रन बनाना चाहते हैं, लेकिन जब उनकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली गेंद से ही बैकफुट पर दिखी। गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद वाइड फेंकी थी। लेकिन, पहली वैध गेंद पर सईम अयूब जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे। इसके बाद भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। दूसरा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारतीय स्पिनर्स का खौफ दिखा। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स की गेंद को समझ नहीं पा रहे थे।
एशिया कप 2025 के ग्रुप ए का सबसे रोमांचक मैच में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' चलाया। भारत की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की तरफ से कुलदीप यादव श्रेष्ठ गेंदबाज रहे। 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या सर्वाधिक महंगे रहे और उन्हें 4 ओवर में 34 रन लुटाकर 1 विकेट मिला।
Article Source: IANSYou may also like
AFG vs BAN, Asia Cup 2025: टूटेगा Shakib Al Hasan का महारिकॉर्ड, Litton Das बन सकते हैं बांग्लादेश के नंबर-1 T20I बल्लेबाज़
'चप्पल से पीटकर फांसी लगाई....' राजस्थान के इस जिले में गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सूली पर लटकाया पुतला
'हर हाथी पर रोज़ 4000 का खर्च....' आमेर महल में एलिफेंट राइड बंद होने से खतरे में पड़ी महावतों की आजीविका, जाने क्या है पूरा मामला ?
शतरंज: वैशाली रमेशबाबू लगातार दूसरी बार बनीं वीमेंस ग्रैंड स्विस चैंपियन
IRCTC की नई टिकट बुकिंग नीति: आधार लिंकिंग अनिवार्य