अगली ख़बर
Newszop

Ashes Series के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी, हैरी ब्रूक का हुआ प्रमोशन

Send Push
image

England Squad For Ashes Series 2025-26 vs Australia: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार (23 सितंबर) को एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए इंग्लैंड ने ओली पोप (Ollie Pope) की जगह हैरी ब्रूक (Harry Brook) को टीम का नया उप-कप्तान नियुक्त किया है। जिसके संकेत टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इस महीने की शुरूआत में ही दे दिए थे।

पिछले 14 महीने में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में पोप ने पांच टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। जिसमें से ओवल में भारत के खिलाफ खेला गया पांचवां और आखिरी टेस्ट भी शामिल था, जिसमें इंग्लैंड को 6 रन से हार झेलनी पड़ी। पोप ने सीरीज की शुरूआत पहले टेस्ट में शतक लगाकर की थी, लेकिन सीरीज में उनका औसत सिर्फ 34 रन का रहा।

बता दें कि इस साल की शुरूआत में जोस बटलर के इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से ब्रूक का प्रमोशन शुरू हुआ और पहले उन्हें वनडे औऱ टी-20 इंटनरेशनल टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं स्टोक्स की फिटनेस को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच, उप-कप्तान के रूप में उनकी भूमिका सामान्य से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

इंग्लैंड ने कहा कि स्टोक्स भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते समय कंधे में चोट लगने के बाद 21 नवंबर को होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की पूरी संभावना में हैं। इसके अलावा टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विल जैक्स की वापसी हुई है। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ दो

टेस्ट मैच खेले हैं, वो भी पाकिस्तान में करीब 3 साल पहले। सिलेक्टर्स ने उन्हें रेहान अहमद. लिय़ाम डॉसन और जैक लीच से ऊपर तरजीह दी है। जैक्स के नाम दो टेस्ट में 6 विकेट दर्ज हैं और वह उन्होंने एक ही पारी में लिए थे। बचा दें कि जैक्स ने पिछले दो सीजन में सर्रे के लिए सिर्फ पांच फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं।

मैथ्यू पॉट्स को तेज गेंदबाज के रूप में वापस बुलाया गया है, जबकि ओवल टेस्ट के दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बाद क्रिस वोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया है।

एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड।

एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर (पर्थ)

दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर (ब्रिस्बेन, डे-नाइट)

तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर (एडिलेड)

चौथा टेस्ट: 25-29 दिसंबर (मेलबर्न)

Also Read: LIVE Cricket Score

पांचवांटेस्ट: 3-7 जनवरी (सिडनी)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें