Corbin Bosch Video: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने बीते शनिवार, 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (AUS vs SA 3rd T20) में शानदार गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंगलिस का भी विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। यहां 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश इस मुकाबले में अपना पहला ही ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने जोश इंगलिस को दिन में तारे दिखाए।
ये गेंद कॉर्बिन बॉश ने स्टंप्स को टारगेट करते हुए लगभग 140 kph की स्पीड से डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद बैटर को तेजी से अंदर की तरफ आया। यहां जोश इंगलिस गेंद को डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन वो कॉर्बिन बॉश की रफ्तार से ऐसे हैरान हुए कि पूरी तरफ चकमा खा गए और बोल्ड हो बैठे।
cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जोश इंगलिस जो की तूफानी अंदाज से रन बनाते हैं वो अपनी इंनिग की पहली ही गेंद पर अपना विकेट खोते हुए गोल्डन डक पर आउट हुए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Josh Inglis gets done by a beauty first ball by Corbin Bosch. #AUSvSA pic.twitter.com/oWvtwnUYcH
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की तो कैजली के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की 26 बॉल पर 53 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 36 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने एक गेंद पहले 173 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से मुकाबला जीता। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।
You may also like
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भीˈ हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
दिल्ली विकास का एक शानदार उदाहरण: पीएम मोदी
पलामू में प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, चार गिरफ्तार
'7 दिन में हलफनामा दें या फिर देश से माफी मांगें', राहुल के आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त का पलटवार
मंत्री छगन भुजबल का जलगांव दौरा, पालक मंत्री को लेकर क्या कहा?