अगली ख़बर
Newszop

OMG: टीम इंडिया बनी 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Send Push

India Women vs South Africa Women World Cup Final Highlight: दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma)  के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025  के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को 51 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शुरूआत से एक छोर संभाले रखा लेकिन कोई बैटर टिककर उनका साथ नहीं दे पाई। लौरा ने शानदार शतक जड़ते हुए 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा एनेरी डर्कसेन ने 35 रन, सुने लुस ने 25 रन का योगदान दिया। जिसके चलते भारतीय टीम 45.3 ओवर में 246 रन ही बना पाई । 

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट, शेफाली वर्मा ने 2 विकेट और श्री चरणा ने 1 विकेट हासिल किया। 

इससे पहले पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। टॉप स्कोरर रही शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन (7 चौके और 2  छक्के) और दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 58 रन (3 चौके और 1 छक्का) रन की पारी खेली। 

उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन और ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट, नॉनकुलेको म्लाबा, नादिन डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।  

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें