जारी का 36वां मैच आज 19 अप्रैल को के बीच, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रन से जीत हासिल की है।
मैच के बारे में जानकारी दें, तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य राजस्थान के सामने जीत के लिए रखा था, जिसका पीछा करते हुए आरआर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 178 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 2 रन से नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। खैर, आइए जानते इस मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स के बारे में:
1. ऋषभ पंत का कैचमुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान ऋषभ पंत का कैच पहला बड़ा मोमेंट रहा। इस मुकाबले में लखनऊ की पारी के 8वें ओवर में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन लपका था। इस ओवर में वानिंदू हसरंगा द्वारा फेंकी चौथी गेंद पर पंत रिवर्स शाॅट खेलना चाहते थे।
लेकिन गेंद बल्ले से महीन किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई, लेकिन इस दौरान विकेटकीपर जुरेल से हल्का सा फंबल हो जाता है। पर दूसरे प्रयास में जुरेल शानदार कैच लपक कर, पंत को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
2. लखनऊ की पारी का आखिरी ओवरमुकाबले में लखनऊ की टीम 20 रन कम बना पाती, अगर पारी के आखिरी ओवर में अब्लुद समद संदीप शर्मा के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी नहीं करते तो। मुकाबले में उन्होंने संदीप के आखिरी ओवर में चार छक्के लगाए और 10 गेंदों में 30* रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम का स्कोर 180 लगाया। संदीप का यह ओवर मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।
3. वैभव सूर्यवंशी का पहली बाॅल पर सिक्सराजस्थान बनाम लखनऊ मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी डेब्यू करने में सफल रहे। इसके साथ ही वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। तो वहीं, डेब्यू मैच की पहली गेंद पर वैभव ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ छक्का जड़ दिया, और आईपीएल में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले कुल 8वें खिलाड़ी बन गए। वैभव का यह सिक्स मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।
You may also like
GT vs DC: Jos Buttler's 97 Powers Record Chase, But His Praise for Rahul Tewatia Steals the Spotlight*
IPL 2025 Thriller: Lucknow Super Giants Edge Rajasthan Royals by 2 Runs in Nail-Biting Finish
'तुम्हारे नंबर से गाली दी जाती है', लेकिन बात करते-करते ही पहुंच गए ऐसी जगह जहां खुल गया सारा राज
वर्षों बाद बन रहा अद्भुत संयोग इन 4 राशि के लोगो को होगा धन का लाभ, सुधरेगा किस्मत का हाल…
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?