अगली ख़बर
Newszop

AUS vs IND: ट्रैविस हेड ने पूरे किए 3 हजार वनडे रन, तोड़ दिया स्टीव स्मिथ का ये 'महारिकाॅर्ड'

Send Push
Travis Head (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हेड ने यह रिकाॅर्ड सिडनी क्रिकेट गाउंड में भारत के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच के दौरान बनाया।

हेड ने तोड़ा स्टीव स्मिथ का ये रिकाॅर्ड

बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने से पहले ट्रैविस हेड ने 75 पारियों में 2978 रन बनाए थे। तो वहीं, भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में हेड ने जैसे ही 23वां रन बनाया, तो वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले पहले और 3 हजार रन बनाने वाले कुल 25वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।

ट्रैविस हेड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। स्मिथ ने 79 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। जबकि माइकल बेवन और जाॅर्ज बैली ने क्रमश: 80-80 पारियों में 3 हजार वनडे रन बनाए थे।

अब ट्रैविस हेड के नाम यह रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है। हालांकि, भारत के खिलाफ मुकाबले में हेड ने 25 गेंदों में 6 चौके की मदद से कुल 29 रन बनाए और मोहम्मद सिराज की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट हो गए।

दूसरी ओर, सिडनी में जारी इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो खबर लिखे जाने ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद दो विकेट के नुकसान पर कुल 92 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मैट रेनशो 3* और मैथ्यू शाॅर्ट 11* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारतीय टीम की ओर से अभी तक एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल को मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 41 और ट्रैविस हेड 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

देखने लायक बात होगी कि टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कितने रनों का लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रख पाती है?

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें