वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के बाद, अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया है। आज 15 अक्टूबर, बुधवार को सुबह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
दूसरी ओर, हाल में ही टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कमेंट्री पैनल व प्रजेंटर्स की एक बड़ी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कमेंटेटर्स शामिल है। आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, रवि शास्त्री, मार्क वाॅ आदि का नाम प्रमुख है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 2025 के लिए फुल कमेंटेटर्स लिस्टइंग्लिश कमेंटेटर्स – रवि शास्त्री, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, मार्क वॉ, डेविड वार्नर, एरोन फिंच, शेन वॉटसन, रॉबिन उथप्पा, अभिनव मुकुंद
हिंदी कमेंटेटर्स – इरफ़ान पठान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, वरुण आरोन, अभिषेक नायर, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी।
तेलुगू कमेंटेटर्स – एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, सुमन तिरुमलसेट्टी, आशीष रेड्डी, अक्षत रेड्डी, कल्याण कृष्णा, विंध्य विशाखा, कौशिक एनसी, प्रत्युषा साधु।
तमिल कमेंटेटर्स – क्रिस श्रीकांत, सदगोपन रमेश, श्रीधरन श्रीराम, एस बद्रीनाथ, अनिरुद्ध श्रीकांत, अभिनव मुकुंद, केबी अरुण कार्तिक, नानी, भावना बालकृष्णन, समीना अनवर, मुथु प्रदीप, अश्वथ मुकुंदन।
कन्नड कमेंटेटर्स – विजय भारद्वाज, विनय कुमार, श्रीनिवास मूर्ति, कृष्णप्पा गौतम, पवन देशपांडे, भरत चिपली, किरण श्रीनिवास, मधु मेलनकोडी, सुमेश गोनी, रीना डिसूजा।
शुभमन गिल को मिली वनडे कमानपिछले हफ्ते जब बीसीसीआई की सीनियर मैन्स सेलेक्शन कमिटी ने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, तो टीम की वनडे लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिला। भारतीय मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को वनडे कमान भी सौंप दी। खैर, देखने लायक बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में बतौर कप्तान गिल का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे 2025 के लिए भारतीय वनडे टीमशुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
You may also like
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर
निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की असली ताकत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव