के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन बुरे सपने की तरह रहा है।
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 13 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 9वें और चेन्नई 12 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK vs RR Head to Head)आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। सीएसके ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 14 मैचों में बाजी मारी है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
मैच | 30 |
राजस्थान रॉयल्स | 14 |
चेन्नई सुपर किंग्स | 16 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 01 |
दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों में से चार में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल एक ही मैच जीता है।
राजस्थान रॉयल्स 6 रन से जीता
चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से जीता
राजस्थान रॉयल्स 32 रन से जीता
राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता
राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से जीता
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11ः आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11ः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
You may also like
Pali जिले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जेई और दो ठेकेदार, कृषि कनेक्शन के लिए मांगी थी इतनी मोती रकम
Somwar Ke Upay: परेशानियां दूर होंगी और घर में आएगा पैसा; भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को करें 'ये' उपाय
Cold drink or slow poison : बर्फ से बने पेय पदार्थों का असली सच
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
Cannes Film Festival 2025: 'The Second Wind' Team Shares Their Inspiring Journey