का बेहतरीन मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 20 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 73* रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 7 चौके और एक छक्का जड़ा।
इस पारी के दौरान विराट कोहली और पंजाब किंग्स के बेहतरीन स्पिनर हरप्रीत बरार के बीच बातचीत होते हुए भी देखी गई। मैच के दौरान विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को कहा था कि 20 साल हो गए मुझे। तेरे कोच को भी जानता हूं मैं। तेरा हाथ ठीक हो गया। तेज़ मार ककर स्टंप तोड़े जा रहा है’ विराट कोहली के इस रूप को देख पंजाब किंग्स के स्पिनर थोड़े डर गए थे।
हालांकि मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली को हरप्रीत बरार और बाकी पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया। यही नहीं उन्होंने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से भी मुलाकात की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:Mehsoos khud ko maine, kiya jab tune chhua! 🥹♥️ pic.twitter.com/Qgo5uMXzcw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 21, 2025
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच काफी बातचीत हुई और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मस्ती मोड में देखा गया।
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। टीम की ओर से शशांक सिंह ने 31* रन की पारी खेली थी जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन का योगदान दिया था। प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 29 रन की पारी खेली थी। जवाब में आरसीबी ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। आरसीबी टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था।
इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में 10 अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है जबकि पंजाब किंग्स के भी 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। आने वाले मुकाबलों में भी विराट कोहली को अपनी छाप छोड़ते हुए जरूर देखा जाएगा।
You may also like
चक्र पुष्करिणी मणिकर्णिका कुंड के जल से श्री काशी विश्वनाथ का किया जलाभिषेक
शेरांवाली नहर में आज आऐगा पानी, जलघर में पानी पहुंचना रहेगी प्राथमिकता
रातों-रात बदल गई पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत, जानकर हैरान रह गये लोग 〥
क्या RR के खिलाफ खेलेंगे चोटिल अजिंक्य रहाणे? अनुकूल रॉय ने दिया बड़ा अपडेट
Ola Electric to Launch Six New EV Two-Wheelers Post Q2 FY26: Expansion Strategy Set for August 2025