दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे। उन्हें शानदार पारी के लिए POTM अवॉर्ड दिया गया। वह अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने छाता लेकर पहुंचे। दरअसल, बुधवार 21 मई को मुंबई में बारिश का तगड़ा साया था, हालाकि मैच के दौरान बारिश ने कोई खलल नहीं डाला। लेकिन जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन का समय आया उस वक्त मुंबई में तेज बारिश शुरू हो गई।
छाता लेकर POTM अवॉर्ड लेने पहुंचे सूर्याहार्दिक पांड्या इंटरव्यू को बीच में छोड़कर भागे, मगर सूर्यकुमार यादव अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने छाते के साथ पहुंचे। इस दौरान SKY ने प्रजेंटेटर हर्षा भोगले को भी भीगने से बचाया। इस फनी इंसीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है।
MI vs DC मैच का हालEver seen a post-match interview like this? ☂😉
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
P.S. - A special shoutout by @surya_14kumar for his POTM award 🫶💙#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/BaVjhGSkix
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत में मुश्किल थी। विकेट धीमा होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए शॉट्स लगाना आसान नहीं था। 6.4 ओवर में 58 के स्कोर पर रोहित शर्मा, रिकलटन और विल जैक्स के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर को संभाला और बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
18 ओवर तक मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन था। तब ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से 150 रन तक भी पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी, लेकिन नमन धीर के साथ मिलकर सूर्या ने 19वें ओवर में 27 और 20वें ओवर में 21 रन जोड़कर मुंबई को 180 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
181 के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डुप्लेसी और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद समीर रिजवी ने जरूर 39 रनों की पारी खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रनों पर ही ढेर हो गई और मुंबई ने 59 रनों से मैच के साथ प्लेऑफ का टिकट अपने नाम किया।
You may also like
अहमदाबाद: चंडोला झील क्षेत्र के बचे घरों पर भी चला बुलडोज़र, हज़ारों बेघर लोगों का क्या होगा?
RCB vs SRH Head to Head Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड
Vat Savitri Vrat 2025: पूजा की ये सामग्री नहीं है तो अधूरा रह जाएगा आपका व्रत, देखें आवश्यक सूची
Rajasthan: बीकानेर की धरा से पीएम मोदी ने दी देशवासियों को सौगात, पाकिस्तान को लेकर बोल दी है ये बात
IPL 2025: डीसी को लगा बड़ा झटका, आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ किसी टीम के साथ ऐसा