राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी, वहीं इस आखिरी ओवर के हीरो आवेश खान थे। जिन्होंने राजस्थान टीम को 9 रन नहीं बनाने दिए थे, साथ ही इस दौरान गेंदबाज के हाथ में चोट भी लगी थी। इस बीच अब आवेश के माता-पिता का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी काफी इमोशनल हो जाएंगे।
आवेश खान की चोट देख इमोशनल हो गए उनके माता-पितालखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पर का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, इस वीडियो में पहले आवेश अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते दिखे। जयपुर के स्टेडियम में ही मौजूद था गेंदबाज का परिवार, ऐसे में कुछ देर बाद आवेश गए अपने परिवार से मिलने पहुंचे। जिसके बाद उनके हाथ में लगी चोट देख इमोशनल हो गए थे उनके माता-पिता, आवेश को गले लगाकर काफी ज्यादा रो रहे थे माता-पिता। गेंदबाज के लिए ये पल काफी ज्यादा ही भावुक था, अब वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
ये पल काफी इमोशनल था आवेश खान के लिए
View this post on Instagram
दूसरी ओर राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद आवेश खान ने एक बड़ा बयान दिया, जो काफी वायरल हो रहा है। आवेश ने कहा कि- मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं बस एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं। आगे उन्होंने बोला कि- यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं इसे अंजाम देने की कोशिश करता हूं। मैं स्कोरकार्ड को देखते हुए गेंदबाजी नहीं करता और मैं टीम के बारे में सोचता हूं।
मैच के बाद गेंदबाज का ये इंटरव्यू भी आया सामने
View this post on Instagram
*IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए आगे का सफर हुआ काफी मुश्किल।
*ये टीम 8 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और बाकी के 6 मैच टीम हारी है।
*जिसके बाद RR टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की गणित काफी मुश्किल हो गई है।
*अब राजस्थान का अगला मैच RCB टीम से 24 अप्रैल के दिन होना है।
You may also like
'US में जॉब मिलना नामुमकिन, पढ़ने के लिए मत लो 70 लाख का लोन', भारतीय छात्रों को मिली चेतावनी
साप्ताहिक भविष्यवाणी: 21 अप्रैल से 29 अप्रैल, जानिए राशि के अनुसार क्या लिखा है आपकी किस्मत में…
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक