Next Story
Newszop

बारिश ने किया केकेआर का सपना चकनाचूर, रहाणे एंड कंपनी प्लेऑफ की रेस से बाहर

Send Push
RCB vs KKR (Photo Source: BCCI)

आज यानी 17 मई से की शुरुआत फिर से हो गई है। भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से इस टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। अब जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो, तमाम फैंस इस बात से निराश नजर आए कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

सभी को उम्मीद थी कि इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिलेगा। लेकिन, बारिश ने सभी को निराश किया। यही नहीं इस मैच के रद्द होने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। इस मैच के बाद नाइट राइडर्स के 13 मैच में सिर्फ 12 अंक है और उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका है।

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स चौथी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद एलिमिनेट हो चुकी है। आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम के 17 अंक हो गए हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप पर है। उन्होंने अभी तक 12 मैच ही खेले हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदों को लगा झटका

कोलकाता टीम की बात की जाए तो उनका इस सीजन में प्रदर्शन साधारण रहा है। अपने पिछले मैच में भी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने इस मैच से पहले अपने चार मैच लगातार जीते थे और इसी वजह से वह मजबूत स्थिति में है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 मई को खेलना है। आरसीबी की बात की जाए तो उन्हें अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मई को खेलना है।

 

 

Loving Newspoint? Download the app now